Crime News: 21 किलो गांजा और कीमत करीब दो लाख, बेचने के लिए ढूंढ रहा था ग्राहक, पुलिस ने धर दबोचा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में नशे की काला बाजारी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन अवैध नशे और कारोबारियों, तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रायपुर के भांठागांव स्थित नया बस स्टैंड में अवैध गांजा के साथ महाराष्ट्र के अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 21.300 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब दो लाख दस हजार रुपये आंकी गई है।

बीते दिनों सोमवार को टिकरापारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत भांठागांव नया बस स्टैंड के पास एक युवक गांजा लेकर बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए को चिन्हांकित कर पकड़ा। पुलिस के पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मुजाहिद 34 साल निवासी तहसील तेल्हारा, जिला अकोला, महाराष्ट्र का होना बताया।

पुलिस उसके पास रखे सफेद रंग की प्लास्टीक बोरी का तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.300 किलोग्राम गांजा जब्त की गई। जब्त गांजा कीमत लगभग दो लाख दस हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध कमांक 78/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।