रविशंकर यूनिवर्सिटी कैंपस में NIT के छात्र ने किया बारूदी विस्फोट, आत्तहत्या की कोशिश में दिया वारदात कां अंजाम


रायपुर। राजधानी रायपुर के रविशंकर शुकल यूनिवर्सिटी में बारूदी विस्फोट से हड़कंप मच गया। दरअसल यह विस्फोट एनआईटी के एक छात्र ने किया। आत्महत्या के इरादे से छात्र ने अपनी कमर में बारूद बांधकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद खुद ही रेंगता हुआ सड़क पर पहुंचा और एक व्यक्ति को डायल 112 को कॉल करने कहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को एम्स में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईटी के मेटलर्जी विभाग का छात्र दीक्षांत ने आत्महत्या की कोशिश की। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। दीक्षांत रविशंकर विश्वविद्यालय कैम्पस के भीतर एक सूखे तालाब के पास पहुंचा। वहां पर बने एक कमरे के पीछे वह सुनसान जगह पर गया और बारूद को अपने कमर में बांध लिया। फिर उसने आग लगा दी। जिससे विस्फोट हुआ और युवक घायल होकर जमीन में गिर पड़ा। घटना के समय आसपास कोई नहीं था। छात्र घायल अवस्था में किसी तरह रेंगता हुआ सड़क पर आया। फिर उसने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दीक्षांत को अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक को कमर और पेट के आसपास चोंटे आई है। पुलिस को मौके में आसपास बारूद के निशान है। इसके साथ ही सुतली जैसे चीजें मिली है। इससे यह पता चला कि युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से यह सब किया। कैंपस में पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि इससे पहले भी दीक्षांत ने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।