मिलकर कहेंगे “थैंक यू भिलाई”, कला मंदिर सिविक सेंटर में जमा होंगे लोग… शपथ फाउंडेशन का आयोजन


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए सोवियत संघ  एवं भारत सरकार के मध्य समझौते की ऐतिहासिक तिथि 2 फरवरी 1955 को यादगार बनाए रखने शपथ फाउंडेशन द्वारा लगातार थैंक यू भिलाई कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को शाम 5 बजे से कला मंदिर सिविक सेंटर में थैंक यू भिलाई आयोजित किया जा रहा है।

शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, कला एवं संगीत, खेल, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, उद्योग, पर्यावरण जन जागरण के क्षेत्र में भिलाई में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नौ व्यक्तियों को भिलाई रत्न से तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ कार्य करने वाली दस संस्थाओं को विशिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भिलाई के थीम पर उपस्थित दर्शको का क्विज प्रतियोगिता एवं बच्चों के ड्राइंग कंप्टीशन में प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्वयंसिद्धा संस्था की अध्यक्ष डॉ सोनाली चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित भिलाई की बहु नामक कार्यक्रम का लाइट एंड साउंड शो होगा। शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी, संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव अमिताभ भट्टाचार्य, कोर कमेटी के सदस्य विकास जायसवाल, अशोक साहू, जे मोहन राव, मनोज राय, जितेंद्र हसवानी, हनी अंवादे, आशीष महाजन, सोनाली चक्रवर्ती, रश्मि सागर, उर्मिला उपाध्याय, पुष्पा पटेल आदि ने समस्त भिलाई वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर थैंक यू भिलाई का जय घोष करने का अनुरोध किया है।