Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में किसान से बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने किसान को झांसा दिया और ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद उसके खाते से एक लाख 80 हजार रुपए पार कर दिया। इस मामले में किसान की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में हेमंत कुमार भारद्वाज (28) निवासी तिफरा बिलासपुर, जितेन्द्र प्रताप बघेल (33) निवासी बेंदरकोना थाना रामपुर जिला कोरबा तथा दीपक कुमार टण्डन (22) साल निवासी सेवार थाना चकरभांठा बिलासपुर शामिल हैं। तीनों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई। मामला अकलतरा थाने का है।
इस मामले में पिपरसत्ती थाना अकलतरा निवासी शांति लाल सोनवानी (50) शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 24 जनवरी 2024 को दोपहर 3 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आए। दोनों ने कहा कि चांपा एसबीआई के सामने लिटिल फायनेंस बैंक के नाम से आफिस है। दोनों ने कहा कि वे जमीन के दस्तावेज के आधार पर सालाना 8 फीसदी की ब्याज पर 5 से 6 लाख रुपए तक का लोन दे देंगे।
शांतिलाल उनके झांसे में आ गया और जमीन का दस्तावेज की फोटो कापी उनको दे दी। साथ ही उसने जिला सहकारी बैक का ब्लेंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ भी दे दिया। शांतिलाल ने बताया कि 29 जनवरी को मंडी में धाम बेचा था जिसकी बिक्री रकम 1,94,723 रुपए उसके खाते में जमा हुए। इसी दिन दोपहर 1.11 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1,80,000 रुपए कट गए। यह रकम जितेन्द्र बघेल नाम के खाताधारक के अकाउंट में जमा हुए। इस मामले में शांतिलाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज जांच शुरू की।
खाते के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने खाताधारक जितेन्द्र बघेल को सायबर सेल की मदद से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर बताया कि हेमंत कुमार भारद्धाज, दीपक टंडन एवम अन्य साथी के साथ एक शादी के क्रार्यक्रम में मिलने पर खाते में पैसा डालने का लालच दिया जिसमें कमीशन देने की बात हुई। कमीशन के लालच में उसने खाता उधार दे दिया। इसके बाद पुलिस ने हेमंत भारद्धाज दीपक टंडन से पूछताछ पर अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगो को केसीसी, गृह निर्माण, पशर्नल लोन दिलाने के नाम पर उनके जमीन का बी-1, खसरा, आधार कार्ड, पेन कार्ड, तथा ब्लेंक चेक लेकर उनके खाते का 06 माह का स्टेटमेंट उन्ही से निकलवाकर बैलेंस राशि को उन्ही के चेक के माध्यम से निकाल कर आपस मे बांट लेते थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा एवं निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी,एएसआई रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, राजकुमार चन्दा, विवेक सिह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले, महिला आरक्षक अंजना लकडा एवं थाना एंव साइयबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
ठगों में झांसे में आने से बचे किसान
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में धान खरीदी बिक्री का सीजन चल रहा है किसानों द्वारा पैसा आहरण करने के लिए बैंक जाते हैं। उनके गांव तथा शहर क्षेत्र में कोई व्यक्ति लोन दिलाने संबंधी एवम अन्य प्रकार की पैसे दिलाने या डबल करने करने का लालच देकर बातचीत करता है विश्वास दिलाता है तो संदिग्ध व्यक्ति सूचना तत्काल पुलिस को स्वयं या ग्राम सरपंच कोटवार तथा अन्य किसी के माध्यम से देवे, कृपया सावधान रहे सजग रहे ।