लग्जरी कार में मिला 50 लाख का सोना, 19 लाख नगदी भी बरामद… पुलिस ने किया जब्त


महासमुंद। जिले की पुलिस ने रविवार को लग्जरी कार से लाखों का सोना व नगदी बरामद किया है। सोना व नगदी के संबंध में कार चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने पूरा सोना व नगदी जब्त कर लिया। यह कार्रवाई जिले के सिंघोडा थाना पुलिस ने की।

मिली जानकारी के अनुसार सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एच टी 4457 आई जिसे रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो कार की जांच की गई।

तलाशी लेने पर वाहन में एक प्लास्टिक थैला के अंदर 04 नग कच्चे सोना का टुकडा मिला। दोनों संदेहियो की निशानदेही पर दो औऱ व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास थैले में नगदी रकम एवं सोने के आभूषण मिले। संदेहियो के कब्जे मे रखे थैला का तलाशी लिया गया जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 19,50,000 रुपए का मिला। । संदेहियो को सोने एवं नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ का नोटिस देकर कागजात पेश करने कहा गया है। जिनके पास कोई कागजात न होने पर धारा 102 के तहत जब्ती कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनके पास से स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एच टी 4457 व एक ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक ओडी 17 जेड 4478, पांच नग मोबाइल सहित कुल जुमला कीमती 79 लाख 78 हजार 440 रूपए जब्त किया गया।