Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। दुर्ग भिलाई में नेशनल हाइवे व सेंट्रल एवेन्यू पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। 1 फरवरी से यातायात विभाग द्वारा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक माह में यातायात विभाग ने 3000 से ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों पर बिना हेलमेट की धाराओं के तहत की है। यातायात विभाग की सख्ती के कारण अब अधिकांश वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे है।
बता दें एक माह से नेशनल हाईवे एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। फरवरी में कुल 3195 वाहन चालको के उपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट की धारा पर कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस की इस हेलमेट पर सख्ती के कारण अब अधिकांश वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने लगे हैं। साथ ही यातायात पुलिस की इस मुहीम में बहुत से समाजिक संस्थाएं एवं समाजिक कार्यकर्ता, कॉलोनी के रहवासी भी बढचढ के हिस्सा ले रहे है और बिना हेलमेट वाहन चालको को हेलमेट के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
किसी सडक दुर्घटना के दौरान दो पहिया वाहन चालक की आकस्मिक मृत्यु हेलमेट नहीं पहनने से सर में लगने वाले गंभीर चोट की वजह से होना पाया गया है इस आकस्मिक मृत्यु को रोकने के लिए एवं दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट के प्रति जागरूक करने यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक 100 फीसदी लोग हेलमेट का इस्तेमाल शुरू न कर दें।