Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। राज्य में निर्वाचन संपन्न कराये जाने के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी और 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित किये गये हैं। उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। इस आशय की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दी।
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने रविवार को राजधानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित हैं। 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के मुताबिक, प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन तीन चरणों में कराये जाएंगे। पहले चरण में कुल 1 लोकसभा क्षेत्र (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10-बस्तर) के 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में कुल 3 लोकसभा क्षेत्रों (क्रमांक 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद, और 11-कांकेर) के 6 हजार 567 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होंगे। वहीं तीसरे चरण में कुल 7 लोकसभा क्षेत्रों (क्रमांक 1-सरगुजा, 2-रायगढ़, 3-जांजगीर-चाम्पा, 4-कोरबा, 5-बिलासपुर, 7-दुर्ग और 8-रायपुर) के 15 हजार 701 मतदान केन्द्रों में मतदान कराए जाएंगे। 4 जून को मतगणना होगी। आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता को मतदान के लिए एपिक कार्ड या 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर वोटिंग कर सकते हैं।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 लाख 20 हजार 92 मतदाता और बढ़ गए हैं। विधानसभा चुनाव 2023 से अब तक प्रदेश के मतदाताओं की संख्या में 0.6% की वृद्धि हुई है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 से मतदाताओं की संख्या में 15 लाख 14 हजार 13 (7.96%) की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। इसके अलावा प्रदेश में 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कुल वोटरों की संख्या 2,855`है, जो लोकसभा चुनाव में 2024 अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 82 हजार 476 है।
109 मतदान केंद्र संवेदनशील
प्रेसवार्ता के दौरान चुनाव अधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लोकसभा सीटों पर कुल 24229 मतदान केंद्र होंगे। इसमें 24109 मूल मतदान केंद्र और 120 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं कुल 20951 मतदान केंद्र लोकेशन हैं, जिनमें से 3221 शहरी क्षेत्र में तथा 17730 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। छत्तीसगढ़ में संवेदनशील केंद्र की संख्या 109 है, जबकि क्रिटिकल केंद्र की संख्या 1726 है। वहीं 518 पहुंच विहीन मतदान केंद्र है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दौरान सतत् निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों के सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग ने सी- विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया है।