Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। महतारी वंदन योजना को लागू होने के बाद पात्र महिलाओं को इस बात की चिंता है कि उन्हें महीने की किस तारीख का रुपए मिलेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं का यह संशय खत्म कर दिया है। सीएम साय ने घोषणा की है कि अब हर माह की पहली तारीख को महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। महिलाओं के एकाउंट में राज्य की बीजेपी सरकार एक तारीख को पैसा ट्रांसफर कर देगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बालोद जिले के डौंडीलोहारा पहुंचे थे और वहीं उन्होंने इसकी घोषणा की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी से अनुरोध किया था कि महीने के पहले सप्ताह में ही महिलाओं को राशि का भुगतान हो जाये। सीएम साय ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 तारीख को पैसे ट्रांसफर करने की बात कही है।
इससे पहले 10 मार्च को प्रदेश की साय सरकार ने महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त एक हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर बटन दबाकर एक-एक हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये थे। विधानसभा चुनाव 2023 के समय बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों को सालाना 12 हजार यानी हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया था। सरकार बनने के साय सरकार इस वादे के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाल रही है।