पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की गला रेतकर हत्या, मोबाइल टॉवर में भी लगाई आग


राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मदारी ली। नक्सलियों ने ग्रामीण को अगवा किया और बड़ी ही बेरहमी से गल रेतकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं जाते जाते नक्सलियों ने यहां के एक मोबाइल टॉवर में भी आग लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम पिटेमेटा निवासी प्रेम सिंह धावड़े की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। लगभग 12 से 15 नक्सली गांव में पहुंचे और प्रेम सिंह को उठा ले गए और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गला रेत दिया। इसके बाद शव को गांव के बाहर फेंककर चले गए। शव के पास एक पर्चा भी फेंका जिसमें पुलिस मुखबिरी के कारण मौत की सजा देने की बात लिखी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने गांव में लगे एक मोबाइल टॉवर में भी आग लगा दी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस आसपास सर्चिंग शुरू कर दी है।