Raipur : ट्रांसफार्मर गोदाम अग्निकांड की होगी जांच, बिजली कंपनी ने बनाई छह सदस्यीय टीम


रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के गोदाम में लगी भीषण आग लगने के दूसरे दिन ही सीएसपीडीसीएल ने जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है। एक सप्ताह के भीतर जांच समिति विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। जांच के लिए बनाए गए समिति में भीम सिंह कंवर कार्यपालक निदेशक, संदीप वर्मा कार्यपालक निदेशक, यशवंत शिलेदार अति. मुख्य अभियंता, गोपाल मूर्ति अतिमहाप्रबंधक (वित्त), ए.श्रीनिवास राव मुख्य सुरक्षा अधिकारी और अधीक्षण अभियंता डीडी चौधरी शामिल हैं।

बता दें राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य डिपो में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। इसके बाद गोदाम में रखें ट्रांसफार्मर एक के बाद एक ब्लास्ट होते गया। इस भीषण आग से चार हजार ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर, मीटर, पावर आइल और इलेक्ट्रिक सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना से बिजली कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस घटना से निपटने के लिए 30 से 40 फायर ब्रिगेड की गाडियां लगी हुई थी। जिसे रात 11 बजे तक काबू पाया गया। घटना के बाद देर रात तक मुख्यमंत्री साय के सचिव पी दयानंद, कलेक्टर, एसएसपी, जिला प्रशासन के अधिकारी और  फायर फाइटिंग प्रभारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोदाम से लगे तीन-तीन किलोमीटर तक रास्ता खाली कराकर बंद कर दिया गया था।