कुम्हारी में लाखों की चोरी, पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर… पाइक के जरिए छत से घुसा था घर में


भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में हुई लाखों की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी मिलाकर कुल 13 लाख का मशरुका बरामद किया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पकड़ाया है।

बता दें शनिवार को कुम्हारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुमित चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका और उसके भाई का परिवार पूजा में शामिल होने 6 अप्रैल को ओडिशा गए थे। 11 अप्रैल को सुमित चौधरी लौट गया लेकिन बसंत चौधरी नहीं लौटा। रात को सुमित चौधरी अपने भाई के घर गया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद वह कमरे में गया जहां अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसने अपने बड़े भाई बसंत चौधरी को फोन कर इसकी जानकारी दी।

दूसरे दिन भाई लौटा और इसके बाद चोरी का आंकलन किया गया। अज्ञात चोर ने घर से 2 सेट गले का हार (कान के झूमके, टाप्स के साथ), एक पांच लडी वाला चेन, 7 सेट कान के टाप्स, कान के टाप्स लाकेट के चैन के साथ, 3 सोने कि चेन (एक में लाकेट), 3 सोने की अंगुठी, 1 सोने का सिक्का, 6 छोटे सोने के आइटम, 10 चांदी का सिक्के, 1 चांदी की पायल और 65 हजार नगदी चुरा ले गया। शिकायत पर थाना कुम्हारी में अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त नकबजनी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी करने निर्देश मिले। इसके बाद एएसपी (क्राईम) ऋचा मिश्रा, डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी निरीक्षक जेआर कुर्रे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर चोर की तलाश में लगाया गया।

इस बीच टीम ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर भी लगा रखे थे। इस दौरान घटना स्थल के आसपास एक व्यक्ति की उपस्थिति दिखाई दी जिसकी गतिविधियां संदिग्ध दिखी। इसके आधार पर उस संदिग्ध व्यक्ति  की पहचान महेन्द्र साहू निवासी खदानपारा कुम्हारी के रूप में की गई। महेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पहले गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सूने मकान में उसने पानी के पाईप के जरिये पहले छत पर पहुंचा और उसके बाद सीढ़ी के टावर में लगे लकड़ी के दरवाजे में लोहे के राड़ से छेद कर दरवाजे की कुंडी को खोली। सीढ़ी से नीचे पहले माले में स्थित कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात को एक बैंग में भर लिया और नगदी रकम अपने पास रख ली। सोने चॉदी के जेवरात से भरे बैग को शिकायत कर्ता के घर के पीछे ही झाडियों में छिपा कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने व चांदी के जेवर बरामद कर लिए। वहीं नगदी रकम गुम हो जाना बताया। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुरली कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, अजय गहलोत व थाना कुम्हारी से आरक्षक राजकुमार सिंह, बंटी सिंह, विजय धुरंधर की उल्लेखनीय भूमिका रही।