CG News : सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, टिकट बुक करने जा रहा था और हो गया हादसा


गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए वह अपने दोस्त के साथ फ्लाइट की टिकट बुक कराने बिलासपुर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है जिसका सिम्स में इलाज जारी है। इधर हादसे में मृत जवान को बिलासपुर के आर्मी कैंप में ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र के बस्ती बगरा गांव निवासी महेंद्र सिंह पुत्र राम नारायण वाकरे आर्मी में कार्यरत थे। सन 2016-17 से फौज की नौकरी कर रहे थे। वर्तमान में वे उत्तर भारत में श्रीनगर के आर्मी सिग्नल रेजीमेंट में बतौर सिपाही के पद पर पदस्थ थे। जवान परिवार में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम बस्ती बगरा आया हुआ था। वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए श्रीनगर जाने के लिए प्लेन का टिकट बुक कराने अपने दोस्त सुबोध सिंह के साथ बाइक से बिलासपुर जा रहा था।

दारसागर मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में घटनास्थल पर ही महेंद्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दोस्त सुबोध सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालात में सिम्स बिलासपुर इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जवान के गृहग्राम बस्ती बगरा में मातम पसर गया। घटना की जानकारी आर्मी के बड़े अधिकारियों को दी गई, जिस पर बिलासपुर के आर्मी कैंप से जवान मृतक के गृहग्राम बस्ती बगरा पहुंचकर सड़क हादसे में मृत महेंद्र सिंह वाकरे को ससम्मान अंतिम विदाई दी।