Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए तय समय से पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार 22 अप्रैल से लेकर 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। आदेश में बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के कारण अप्रैल माह में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। बदलते मौसम के चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के चलते अभिभावकों ने भी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की थी। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बताते चलें कि राज्य सरकार के 11 अक्टूबर 2023 के आदेश के अनुसार, 1 मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाना था। 30 अप्रेल तक सभी स्कूल संचालित होने थे, लेकिन गर्मी के चलते यह फैसला लिया गया है।