तोता बेचना पड़ा महंगा: वन विभाग की टीम ने पकड़ा, तोते के 16 बच्चे बरामद


कबीरधाम। कबीरधाम वन मंडल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिला कि एक शख्स तोते की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर टीम तैनात की गई। टीम ने चेकिंग के दौरान कवर्धा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। जांच के दौरान उसके पास से तोते के 16 बच्चे बरामद हुए। पुलिस ने तोते के बच्चों को और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि वन्य प्राणी तोता का घरों में पिंजरो में बंद कर पाला जाना एक आम बात है। लेकिन तोता एक वन्य प्राणी है, जिसे वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किया गया है। वन्य प्राणी तोते को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 2 में स्थान दिया गया है। तोता का शिकार करना, व्यापार करना या पालना कानूनन अपराध है।