Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशेड़ी पुलिस कर्मी की उसके भाइयों ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब के नशे में गाली गलौच करने से विवाद शुरू हुआ और उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। दो भाइयों ने अपने नशेड़ी पुलिस कर्मी भाई की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उनका एक और भाई और पुलिस कर्मी की पत्नी बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो गई। बेहोशी की हालत में तीनों भाई उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में कोरनेलियुस टोप्पो (60) निवासी रमसमा कजरा थाना नारायणपुर जिला जशपुर ने शुक्रवार सुबह कुनकुरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि वे चार भाई है। सबसे बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो परिवार सहित सागर (मप्र) में रहता है। छोटा संझला भाई रूबेन टोप्पो परिवार सहित रायपुर में रहता है। सबसे छोटा भाई प्रभात टोप्पो जिला बल पुलिस में रायगढ जिला में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रभात टोप्पो शराब पीने का आदी है औ इसके कारण वह नौकरी ठीक से नहीं करता था। करीब 3-4 साल पहले नौकरी छोड़कर अपने घर हर्राडांड में आकर परिवार साथ रहता था। रोज शराब पीकर घर में अपने पत्नी व बच्चों के साथ लडाई झगडा व मारपीट करता था। उसकी पत्नी व बच्चे डर से उनके रिश्तेदार के घर में रात में सोने चले जाते थे। मृतक के व्यवहार से उसके परिवार के लोग काफी परेशान थे।
कोरनेलियुस टोप्पो ने बताया कि 25 अप्रैल 2024 की सुबह 7 बजे वह व उसके छोटे भाई प्रभात टोप्पो पत्नी किराये के गाड़ी में एक रिश्तेदार के दफन कार्यक्रम में शामिल होने पत्थलगांव बीटीआई चौक के पास गये थे। वहां पर प्रार्थी का संझला भाई रुबेन टोप्पो भी रायपुर से आया था। दफन-कफन करने के बाद रूबेन टोप्पो को साथ लेकर प्रार्थी लोग पत्थलगांव से अपने छोटा भाई प्रभात टोप्पो के घर हर्राडांड रात करीब 8:30 बजे पहुंचे। बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो पहले से प्रभात टोप्पो के घर में आकर रुका था। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई प्रभात टोप्पो नशे के हालत में घर पहुंचा।
इस दौरान फिरदियुस टोप्पो और रुबेन टोप्पो ने मिलकर प्रभात टोप्पो को दारू पीकर आने पर डांट झपट लगाई। तब प्रभात टोप्पो ने आक्रोशित होकर कहा कि मैं पुलिस वाला हूं और मेरे घर में आकर मुझे डांट रहे हो तुम दोनों को अंदर करवा दूंगा। इतना कहने के साथ ही तीनों में विवाद शुरू हो गया। फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो ने मिलकर डंडे से प्रभात टोप्पो को उसके घर के सामने आंगन में पिटाई करने लगे। इस दौरान कोरनेलियुस टोप्पो और प्राभत टोप्पो की पत्नी ने बीच बचाव किया लेकिन विवाद थमा नहीं। ज्यादा पिटाई से प्रभात टोप्पो बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों भाई रात में ही बोलेरो गाडी में होलीक्रास अस्पताल कुनकुरी लेकर आये जहां डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, एएसपी अनिल सोनी के निर्देशन व एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, थाना प्रभारी कुनकुरी मल्लिका तिवारी सहित टीम एसआई खोमराज ठाकुर, एएसआई रामजी साय पैंकरा, मनोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, आरक्षक चन्द्रशेखर बंजारे, अमित एक्का आदि की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही।