महादेव बेटिंग एप मामले में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान रायपुर से गिरफ्तार, मुंबई एसआईटी ने की कार्रवाई


रायपुर। बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को मुंबई एसआईटी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत खारिज करने के बाद मुंबई साइबर सेल की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया। एक्टर को मुंबई ले जाया गया जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें महादेव सट्टेबाजी एप घोटाले में साहिल खान की भूमिका का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें बुलाने का प्राथमिक कारण यह था कि उन्होंने एप को बढ़ावा दिया और लोगों से इसका उपयोग करने का आग्रह किया और ऐसा करके ओउन्होंने कथित तौर पर भारी मुनाफा भी कमाया। साहिल खान को इससे पहले एसआईटी ने दिसंबर 2023 में तलब किया था, लेकिन अभिनेता इसमें शामिल नहीं हुए थे और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करके गिरफ्तारी से बच रहे थे। हालांकि वे अब एसआईटी मुंबई की गिरफ्त में हैं।