डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर…. हथियार व नक्सल सामग्री बारामद


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ जिले के सलातोंग इलाके में हुई।  इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है।

दरअसल  सुकमा में सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के पेसेलपाड़ और उसके आसपास के पहाड़ों और जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।  सूचना मिलने के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम रवाना हो गई। सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे सुरक्षाबल के जवान जैसे ही मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी।

नक्सलियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। मोर्चा संभालने के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चलती रही। इसी दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ों की आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान हथियार समेत एक नक्सली का शव बरामद मिला। साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों और नक्सलियों का अन्य सामान भी बरामद किया।