Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूट गई है। एक माह के भीतर दो बड़े मुठभेड़म और 40 से अधिक नक्सलियों का खात्मा हो गया है। ताजा मामले में दो दिन पहे हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारे गए 10 नक्सलियों में से 8 की पहचान हो गई है। यही नहीं इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
बता दें 30 अप्रैल को नारायणपुर जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 29 अप्रैल को जवान नारायणपुर और कांकेर जिले के बॉर्डर इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे। रात भर सर्चिंग के बाद अबूझमाड़ के टेकामेटा के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ़ के जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद सभी के शव को पहचान के लिए मुख्यालय लाया गया, जहां पुलिस ने मारे गए 10 नक्सलियों में आठ नक्सलियों की पहचान करते हुए उनके फोटो भी किए हैं।
मारे गए नक्सलियों में तीन महिला और सात पुरुष शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक AK 47, एक इंसास राइफल, सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद जब्त किया। मुठभेड़ में महाराष्ट्र, तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम, 2 डिवीसीएम 1 एसीएम नक्सली कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली मारे गए। इनमें एसजेडसीएम जोगन्ना, जिस पर 196 आपराधिक मामले दर्ज हैं और मलेश कमांडर कंपनी नंबर 10 जिस पर 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वडिवीसीएम विनय जिस पर 8 आपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्ज हैं।