Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित करने जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस व कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए पहुंचे पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शुक्रवार को दुर्ग भिलाई में फ्लैग मार्च किया। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मार्च का नेतृत्व किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बंदूकधारी जवान मार्च में शामिल रहे।
दुर्ग पुलिस लाइन से शुरू हुआ फ्लैग मार्च पटेल चौक, सदर मार्केट, गवली पारा, चण्डी मंदिर, होटल मान, तकियापारा, श्रीशिवम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, उतई रोड (गांधी प्रतिमा), पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुआ। दुर्ग से निकलकर फ्लैग मार्च भिलाई में भी निकाला गया। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 से शुरू होकर फ्लैग मार्च सुपेला चौक, लक्ष्मी मार्केट, गदा चौक, वैशाली नगर, रामनगर, मुक्तिधाम्, वृन्दानगर, 18 नम्बर रोड, मिलन चौक, अन्ना चौक, गांधी चौक, केम्प-2, अहमद नगर, जलेबी चौक, जवाहर मार्केट, नंदिनी रोड, गौतम नगर, शिवालय, पोस्ट आफिस, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, सुभाष मार्केट, असरफी मस्जिद, केनाल रोड, न्यू खुर्सीपार, लाल मैदान छावनी में फ्लैग मार्च किया गया।
आम लोगों को किया गया जागरुक
फ्लैग मार्च के दौरान आमजनों से बिना किसी भय के मतदान करने जागरूक किया गया। क्षेत्र के आदतन बदमाशों, गुण्डा बदमाशों की भी खबर ली गयी। यही नहीं फ्लैग मार्च के साथ ही दुर्ग पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा प्रकार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड की बारीकी से चेकिंग की गयी, संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। होटल, लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दिये जाने हेतु हिदायत दिया गया।
फ्लेग मार्च के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला व्दारा उपस्थित बलों को ब्रीफ कर निष्पक्ष, निर्मिक एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने, मुस्तैदी एवं सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गय। भिलाई में एएसपी सुखनंदन राठौर व्दारा जिला पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिये गये। फ्लैग मार्च में एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी दुर्ग आईपीएस चिराग जैन, आईपीएस अक्षय प्रमोद सावद्रा, अति. जिला दण्डाधिकारी अरविन्द एक्का, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, डीएसपी चन्द्र प्रकाश तिवारी, डीएसपी आकांक्षा पाण्डेय, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी हरिश पाटिल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।