Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नईदिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच का सामना कर रहे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 49 दिन बाद केजरीवाल बाहर निकल रहे हैं और दौरान वे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की कमान संभालेंगे।
बता दें केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार वे जमानत का प्रयास कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रचार को मुद्दा बनाकर जमानत मांगी गई। ईडी ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। इसमें केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक। वहीं, ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी।