Railway News : सूरत एवं ब्रह्मपुर के बीच 12 फेरों के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिलेगी सुविधा


रायपुर। गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विभिन्न रूट पर समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सूरत एवं ब्रह्मपुर (उड़ीसा) के मध्य 12 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। गाड़ी संख्या 09059/09060 सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन 22 मई से 28 जून 2024 तक 12 फेरों के लिए किया जाएगा।

09059 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 22 एवं 29 मई तथा 05, 12, 19 व 26 जून 2024 को प्रत्येक बुधवार को सूरत से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 09060 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल दिनांक 24 व 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून  2024 को प्रत्येक शुक्रवार को ब्रह्मपुर से रवाना होगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे। यह ट्रेन सूरत से व्हाया भुसावल, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, टिटलागढ़, विजय नगरम होते हुए ब्रह्मपुर जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

 यह है गाड़ी की समय सारणी