गर्मियों में रेलयात्रा में मिलेगी राहत, रेलवे ने पुणे व मुंबई से बालेश्वर तक शुरू की समर स्पेशल


भिलाई। गर्मियों में यात्रियों को सुविधा देने रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कन्फर्म बर्थ देने स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पुणे व मुंबई से बालेश्वर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा की सुविधा दी जा रही है। इससे हावड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पुणे एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।  01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई, 2024 को शनिवार को पुणे से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 01452 बालेश्वर-पुणे समर स्पेशल दिनांक 20 मई, 2024 सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।

इस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एवं बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई, 2024 को शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल दिनांक 20 मई, 2024 सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे।

यह है दोनों ट्रनों की समय सारिणी