Railway News : मुंबई मंडल में प्लेटफार्म का विस्तार, हावड़ा-मुंबई दुरंतो सहित यह ट्रेनें प्रभावित… यात्रा से पहले देखें सूची


रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए समय समय पर ब्लॉक लेता है जिसके कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित होती हैं। इसी कड़ी में  मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार के लिए स्टेशन व स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • दिनांक 18 मई व 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • दिनांक 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • दिनांक 31 मई व 01 जून 2024 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • दिनांक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
  • दिनांक 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
  • दिनांक 01 व 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।
  • दिनांक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी।