Big News : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, फांसी पर झूला आरोपी


सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार को खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी फांसी पर झूल गया। घटना सारंगढ़ से 37 किलोमीटर दूर सलिहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम थरगांव का है। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सलिहा थाने की पुलिस टीम के सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा भी पहुंच गए। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पांच लोग जिनमें हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले पप्पू टेलर नामक युवक ने हथौड़े और धारदार टंगिया से इन सभी मौत को घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पूरी घटना के संबंध में सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्या का कारण अभी तक पता नही चला है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।  मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रेम प्रसंग हो सकता है हत्या का कारण
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पप्पू टेलर का मीरा के साथ अफेयर था। पहले भी इनके अफेयर को लेकर विवाद हुआ और पप्पू टेलर को जेल जाना पड़ा था। इधर परिजनों ने मीरा की शादी करा दी। उसके दो बच्चे थे। फिलहाल वह अपने भाई की शादी में मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे पप्पु टेलर का प्रेम प्रसंग ही कारण है।