Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर दो युवकों से 33 लाख रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित युवक व उसके दोस्त के साथ ब्लाक ट्रेडिंग डिस्काउन्ट प्राईज में शेयर के नाम से आनलाइन के माध्यम से कुल 33 लाख रुपए को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा विभिन्न खातों मे ट्रांसफर करवाकर ठगी की गई है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मणि कुमार देवांगन पिता खोरबाहरा देवांगन (38) निवासी परपोंडी के आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर 10 मार्च को फोन आया। सामने वाले कॉलर ने शेयर मार्केट में रूचि के बारे में पूछा। जिस पर पींडित ने हां में जवाब दिया। इसके बाद वाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक भेजा गया।
वाट्सअप ग्रुप द्वारा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक शेयर मार्केट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि ट्रेडिंग अकाउन्ट खोलकर एप में पैसा जमा कर ब्लाक ट्रेड़िग/ डिस्काउन्ट प्राईज (वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर) पर शेयर खरीद/बेच और ट्रेड़िंग कर सकते है। ट्रेनिंग लेने के बाद मणि कुमार ने यह जानकारी अपने दोस्त पिंकेश कुमार जायसवाल पिता टीकाराम जायसवाल निवासी गातापार थाना परपोड़ी को दिया। दोनों ने मिलकर शेयर खरीदी बिक्री व ट्रेडिंग करने के लिए राजी हो गये।
इसके बाद 4 अप्रैल को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया। 8 अप्रैल को 50 हजार रुपए जमा किए गए। इसके बाद से रुपए जमा करने का सिलसिला 30 अप्रैल तक चला। दोनों ने लगभग 33 लाख रुपए जमा करा दिए। 33 लाख जमा होने के बाद भी इन्हें कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इसके बाद रुपए जमा नहीं करने पर कॉलर द्वारा सेबी में शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद युवकों को लगा कि उनके साथ बड़ा स्कैम हो गया। तब जाकर युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।