Raipur breaking : ओवररेट में शराब की बिक्री, सुपरवाइजर सहित तीन सेल्समेन ब्लैकलिस्टेट


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ओवर रेट पर शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग ने एक्शन लिया है। रायपुर में सरकारी शराब की दुकान से शराब बाहर लाकर ओवर रेट में शराब बेचने के आरोप में ठेका सुपरवाइजर गोविंद समेत तीन सेल्समैन को ब्लैक लिस्टेड किया गया। बताया जा रहा है कि शराब की दुकान का सुपरवाइजर गोविंद अपने कोचियों से अवैध रूप से शराब बिकवाता था।

दरअसल शराब की दुकान के बाहर ओवर रेट में शराब बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से शराब बेचने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद आबकारी विभाग कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर सहित तीन सेल्समेन को ब्लैक लिस्ट कर दिया। दो दिन पहले बादल नामक कोचिये को रात में आबकारी दस्ते ने भट्टी के बाहर शराब बेचते हुए रंगें हाथ गिरफ़्तार किया था। पूर्व में आबकारी विभाग ने गजानंद समेत 2 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।