Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
चेन्नई। आईपीएल 2024 के फाइनल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। अपने प्रभावी प्रदर्शन के दम पर कोलकाता और हैदराबाद तालिका में शीर्ष दो पर रही थी। क्वालिफायर-1 में दोनों टीमों के बीच एकतरफा मुकाबला देखने मिला था जहां कोलकाता ने हैदराबाद को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
केकेआर और हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को इसी मैदान पर क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। कोलकाता की टीम भी पहले से ही यहां मौजूद है, ऐसे में दोनों टीमें यहां की परिस्थिति को बखूबी जानते हैं। चेन्नई की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जहां बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना आसान नहीं होता है। ऐसा ही कुछ क्वालिफायर-2 के दौरान भी देखने मिला था जहां हैदराबाद ने खराब शुरुआत के बाद राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा और इसे सफलतापूर्वक हासिल किया था।
स्पिनरों को मिल सकती है मदद
चेन्नई में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। कोलकाता के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी स्पिनर मौजूद हैं जो हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। वहीं, हैदराबाद के पास भी शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा है जिन्होंने क्वालिफायर-2 में राजस्थान के खिलाफ जीत में अहम योगदान दिया था। राजस्थान के खिलाफ गेंद काफी स्पिन कर रही थी जिससे बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे थे। कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, जे सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नीतीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, चेतन सकारिया।