Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा ने सफाई ठेका लेने वाले दो ठेकेदारों को अल्टीमेटम दिया है। 24 घंटे के भीतर नाला सफाई कार्य शुरू कर 3 दिवस के भीतर कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर निगम अनुबंध शर्तो के अनुरूप दण्डात्मक कार्रवाई करेगी।
आयुक्त मोनिका वर्मा की मॉर्निंग विजिट ने नाला सफाई कार्य का सच सामने ला दिया। 15 दिन पहले दिए निर्देश की ठेकेदार अवहेलना करते नजर आए। दरअसल नाला सफाई कार्य ऐसे जगहों पर किया गया है जहां आवाजाही अधिक है। वही रिहायसी और आऊटर जगहों से होकर गुजरने वाली मुख्य नाली और नाला मलबा से पटा है। नाला में घास फूंस और झाड़िया उग आई है। इसे देख आयुक्त मोनिका वर्मा ने ठेकेदारों को कड़े शब्दों में नोटिस जारी किया है।
बारिश शुरू होने से पहले कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने लगातार बैठक ले रही है। साथ ही शहर व स्लम क्षेत्र में बारिश का पानी न रूके इसके लिए दिशा निर्देश दी है। उन्होंने मानसून आने से पहले शहर के नाली व बड़े नाला का सफाई कार्य पूर्ण कराने कहा है। निगम आयुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर 15 दिन पूर्व एल्मेक टेक्नोक्रेट्स और मेसर्स रविन्द्र भगत को निर्देश दिए थे कि ऐसे नाला जिसकी चैड़ाई ज्यादा है वहां चैन माऊंट से सफाई कराए। वहीं कुछ जगहों पर सफाई मानव संसाधन से कराए। दोनों ठेका कंपनी 25-25 लोगों का गैंग अनिवार्य रूप से रखे। निरीक्षण के दौरान सफाई के जगह नाला मलबा से पटा पाया गया। दोनों ने आयुक्त द्वारा दिए निर्देश की अवहेलना की।