एग्जिट पोल के बाद टेंशन में कांग्रेस, राहुल गांधी बोले- यह एग्जिट पोल नहीं, मोदी पोल है


नईिदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है। एग्जिट पोल के आंकड़ों को आईएनडीआईए के नेता मानने को तैयार नहीं हैं। एग्जिट पोल के पार्टी कार्यालय में रविवार को कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं बल्कि मोदी मीडिया पोल है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ चर्चा की। बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह मोदी जी का पोल है। उनका फैंटेसी पोल है।’ इंडिया अलायंस के लिए सीटों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसे वाला का गाना 295 सुना है?

बैठक में कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडिया गठबंधन को 295 सीटों से कम सीटें नहीं मिलने जा रही हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं। वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है।