Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
जशपुर। एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर जिले में लगतार गांजा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जशपुर को बागबहार थाना क्षेत्र में हुंडई आई 10 में गांजा की तस्करी कर रहे नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग तस्कर के पास से पुलिस ने 27 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस को देखकर नाबालिग के और साथी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलुंगा (रायगढ़) की ओर से कुछ लोग कार क्रमांक CG 13 AW 4063 में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कोतबा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिये रवाना किया गया।
टीम द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार ग्राम पीठाआमा चौक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान कार क्रमांक CG 13 AW 4063 के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे में मौका पाकर भाग रहे थे। पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए दौड़ाकर कर पकड़ने का प्रयास किया तो उनके हाथ 16 वर्षीय नाबालिग लगा और अन्य लोग भाग गए। कार की जांच में 27 किलो गांजा मिला। नाबालिग से पूछताछ करने उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांजा को लैलुंगा की ओर ला रहा था।
पुलिस द्वारा जब्त गांजा की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। तरफ से लाना बताया, पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। वहीं नाबालिग तस्कर को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। प्रकरण की विवेचना में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक समरेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक बूटा सिंह, अरूण तिग्गा, आशिशन प्रभात टोप्पो, पदुम वर्मा, पवन पैंकरा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव के साथी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जल्द ही इस प्रकरण के अन्य आरोपी गिरफ्तार होंगे।