मोदी कैबिनेट में 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं: शिवराज, सिंधिया-मेघवाल मंत्री बनेंगे, प्रधान के मंत्री बनने पर अब भी सस्पेंस- चल रही है ये कवायद


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे होगा, लेकिन इससे पहले ही संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है। कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं।मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटलजी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की।

मोदी के घर पहुंचे नेताओं में शाह, राजनाथ, निर्मला और जयशंकर के साथ शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी भी पहुंचे। वहीं, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आए।

अभी तक आ चुके इन सासंदों के पास फोन

राजनाथ सिंहबीजेपी
नितिन गडकरीबीजेपी
पीयूष गोयलबीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपी
जयंत चौधरीरालोद
अनुप्रिया पटेलअपना दल (एस)
रामनाथ ठाकुरजेडीयू
मोहन नायडूटीडीपी
जीतनराम मांझीहम
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानीटीडीपी
एचडी कुमारास्वामीजेडीएस
प्रताप राव जाधवशिवसेना
जितेंद्र सिंहबीजेपी
अन्नामलाईबीजेपी
रक्षा खडसेबीजेपी
मनोहर लाल खट्टरबीजेपी
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
प्रह्लाद जोशीबीजेपी
सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
जी किशव रेड्डीबीजेपी