Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
हाथरस. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस पहुंचकर भगदड़ के चश्मदीदों से घटना के बारे में बात की है. लोगों ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद घटित हुआ है. भोले बाबा के काफिले को छूने के लिए लोगों का हुजूम गुजरा तो सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते रहे. सेवादार उनको धक्का देते रहे. इतने में भगदड़ मच गई. वहीं सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
इस मामले को लेकर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सेवादारों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया. जब प्रशासन ने सख्ती कि तो सेवादार भाग गए. इस घटना की तह में जाने के लिए एसआईटी गठित की है, जो हर पहलू को देखेगी. इस प्रकार के आयोजन में सेवादार प्रशासन को घुसने नहीं देते हैं. यह घटना दुबारा न हो, इसके लिए एक एसाओपी जारी की जाएगी.
घटना स्थल का दौरा किया. हादसे को लेकर 3 मंत्री कैंप कर रहे है. इस पूरी घटना को लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है. टीम गठित की जा रही है. अखिलेश यादव को लेकर वह बोले कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि दुखद घटनाओं में राजनीति ढूढ़ने की.
आज सीएम ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लेने के बाद सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायलों से मुलाकात की. घायलों से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि इस पूरे हादसे में 121 भक्तों की मौत हुई है. जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए थे.
वहीं प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं. हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ.