Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। वित्त मंत्री के 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में सैलरीड क्लास के लिए थोड़ी राहत लेकर आया। वित्त मंत्री ने 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है और 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है। इससे आने वाले समय में करीब 7 प्रोडक्ट सस्ते और 2 प्रोडक्ट महंगे होंगे। आइए जानते हैं इस बजट में कौन-कौन से सामान सस्ते और महंगे हुए हैं।
बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। भारत में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सोना-चांदी समेत मोबाइल फोन्स, मोबाइल PCDA और मोबाइल चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया गया है। इसका सीधा फायदा आने वाले वक्त में कंज्यूमर्स को मिलेगा।
सरकार ने मोबाइल और एक्सेसरीज पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 परसेंट कर दिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री अब मेच्योर हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है। बेसिक कस्टम ड्यूटी को मोबाइल फोन्स, मोबाइल PCDA (प्रिंटेड सर्किट डिजाइन एसेंबली) और मोबाइल चार्ज पर कम किया गया है। इन सभी पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 परसेंट कर दिया गया है। सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी हो गई है जिससे ये सस्ते होंगे. प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिसके बाद ये भी सस्ते होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। उसके अलावा उन्होंने प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की जानकारी दी। सरकार के इस फैसले के अमल में आने के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घट जाएंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोलर पैनल और लिथियम बैटरी के सस्ता होने की भी बात कही जिससे फोन और गाड़ियों की बैटरी के दाम कम होंगे। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी TDS दर 1 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी की गई है। इसे लगभग शून्य ही कर दिया गया है।
आम बजट 2024 में सरकार ने खास टेलीकॉम इक्विपमेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 15 परसेंट कर दिया है। ये बढ़ोतरी टेलीकॉम PCBA पर की गई है। इसका असर टेलीकॉम सर्विसेस पर पड़ सकता है। टेलीकॉम इक्विपमेंट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से नेटवर्क का विस्तार स्लो हो जाएगा। हालांकि, इसके जरिए PCB की लोकल मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।
·मोबाइल और मोबाइल चार्जर
· सोलर पैनल
· चमड़े की वस्तुएं
· गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम)
· स्टील और लोहा
· इलेक्ट्रॉनिक्स
· क्रूज़ यात्रा
· समुद्री भोजन
· फुटवियर
· कैंसर की दवाइयाँ