देश भर में इंडिगो एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी, एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें लगीं


नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन का नेटवर्क स्लो होने से बुकिंग सिस्टम और बेवसाइट पर असर पड़ा है। इससे एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की उड़ान और ग्राउंड सर्विस प्रभावित हुई हैं। चेक-इन प्रोसेस भी धीमी हो गई है, जिससे एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें देखी गईं।

एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने बताया, ‘हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। जल्दी सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी। डोमेस्टिक मार्केट में इंडिगो की 62% हिस्सेदारी है। वर्तमान में इंडिगो 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिससे 805 इंटरनेशनल सिटीज को सर्विस मिलती है। 300 से ज्यादा विमानों की फ्लीट के साथ एयरलाइन रोजाना 2000 से ज्यादा उड़ानों के जरिए देश के 78 शहरों को जोड़ती है।