गोल्डन ग्लोब में RRR का जलवा, मिला ये अवार्ड

RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। RRR के अलावा छेल्लो शो बेस्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है।

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने मंगलवार को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है।

RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। RRR के अलावा छेल्लो शो बेस्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है।

गोल्डन ग्लोब के मुख्य अवॉर्ड और विजेता

  • बेस्ट एक्ट्रेस-ड्रामा: केट ब्लेंचेट (TAR)
  • बेस्ट एक्टर-ड्रामा: ऑस्टिन बटलर (एल्विस)
  • बेस्ट एक्टर-म्यूजिकल/कॉमेडी: कोलिन फैरेल (बनशीज ऑफ इनीशेरिन)
  • बेस्ट एक्ट्रेस-म्यूजिकल/कॉमेडी: मिशेल योह (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: की हुए क्वान (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एंजेला बासेत (ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉर एवर)
  • बेस्ट टेलीविजन एक्टर-म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलेन व्हाइट (द बीयर)
  • बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस-म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलेमेंट्री)
  • बेस्ट एनीमेटेड फिल्म: गुलेरमो डेल टोरोस पिनोचिओ

अवॉर्ड लेते वक्त भावुक हुए म्यूजिक कंपोजर
अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली अपने स्टार्स राम चरण तेज और जूनियर NTR के साथ पहुंचे हैं। साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने RRR की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने ये अवॉर्ड लिया। राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वे भावुक हो गए।