Amazon-Flipkart से सामान खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें, सब कुछ मिलेगा सस्ते में!


Incognito मोड में करें शॉपिंग: ज्यादातर वेबसाइट्स यूजर्स को लोकेशन, ब्राउजिंग हिस्ट्री और पुरानी शॉपिंग के हिसाब से कीमत ऑफर करती हैं. कंपनियां ऑफर्स और डिस्काउंट नए ग्राहकों को ऑफर करती हैं. ऐसे में प्राइवेट विंडो में incognito मोड पर ज्यादा शॉपिंग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप लगातार ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर कर भी ये काम कर सकते हैं.

 कूपन कोड के लिए ऐड करें ब्राउजर एक्सटेंशन: आजकल क्रोम और फायरफॉक्स के लिए काफी सारे ब्राउजर एक्टेंशन मिल जाते हैं. ये आपको ऑटोमैटिकली स्कैन कर डिस्काउंट और कूपन कोड्स की जानकारी देते हैं.

कूपन कोड के लिए ऐड करें ब्राउजर एक्सटेंशन: आजकल क्रोम और फायरफॉक्स के लिए काफी सारे ब्राउजर एक्टेंशन मिल जाते हैं. ये आपको ऑटोमैटिकली स्कैन कर डिस्काउंट और कूपन कोड्स की जानकारी देते हैं.

खरीदने के पहले अलग-अलग साइट में करें कीमत की तुलना: आजकल कई ऐसी वेबसाइट्स भी हैं जहां जाकर आप किसी प्रोडक्ट के लिए कीमत की तुलना कर सकते हैं. कुछ प्लेटफॉर्म्स पर इसके लिए प्राइस अलर्ट सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है.

कैशबैक ऐप्स व साइट्स का करें इस्तेमाल: ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए आप कैशबैक ऐप्स डाउनलोड्स कर सकते हैं. इन ऐप्स में GoPaisa, Crownit, Nearbuy, Tapzo और MagicPin के नाम शामिल हैं.

क्रेडिट कार्ड्स का करें इस्तेमाल: ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स डेबिट कार्ड्स की तुलना में क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स और डील्स देती हैं. ऐसे में आप पहले क्रेडिट कार्ड ऑफर्स को ढंग से देख लें.