अब सोन को 33000 रुपये से भी कम में 10 ग्राम खरीदने का शानदार मौका


नई दिल्ली। सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पाचंवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना 55700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगी।

इस हफ्ते ये रहा सोने का रेट
  • शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 55669 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
  • जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 41 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महगा होकर 55286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
  • वहीं बुधवार को सोना (Gold Price) 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
  • सोमवार को सोना सोना 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56089 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 383 रुपया महंगा होकर 55669 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 381 रुपया महंगा होकर 55446 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 50993 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 287 रुपया महंगा होकर 41752 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 224 रुपया महंगा होकर 32566 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।