विराट वर्ल्ड रिकॉर्ड: करियर में अब तक लगा चुके हैं 75 शतक, दिग्गजों को छोड़ा पीछे


खेल डेस्क विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. कोहली ने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 28वां शतक है. अपने करियर में कोहली अभी तक क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में कुल 75 शतक लगा चुके हैं. चौथे टेस्ट में कोहली ने 186 रनों की बड़ी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी के साथ कोहली ने अपने नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया जो दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. 

कोहली ने नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड 

विराट कोहली को चौथे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह उनके टेस्ट करियर में 10वां ऐसा मौका रहा जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में 10 या उससे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं हैं. ऐसे में कोहली का अपने आप में यह एक बड़ा कीर्तिमान है. 

मैच के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मुझसे जो अपेक्षाएं हैं, वे मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैं अपनी गति के साथ नहीं खेल पाया, जिसके साथ मैं पिछले 10 वर्षों से खेल रहा हूं. यही एक चीज थी जिसे मैं करने की कोशिश कर रहा था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि मैं नागपुर में पहली पारी से वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन हमने टीम के लिए जितना संभव हो सके बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. मैंने ऐसा कुछ समय के लिए किया, लेकिन उस क्षमता के लिए नहीं जो मैंने अतीत में किया है. उससे मैं निराश था लेकिन वहां विश्वास था कि मैं अच्छा खेल रहा हूं.’