Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत युवाओं के रोजगार के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ तैयार होगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई है। जिस पर तत्परता से अमल किया जा रहा है। इसके साथ ही 500 सीट की गारमेंट फैक्ट्री तैयार करने पर चर्चा की गई, इसके तैयार हो जाने से भी काफी महिलाओं को रोजगार मिल पाएगा।
इन सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं पर शीघ्रता से काम करने के लिए महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने संस्कृतिक भवन वैशाली नगर, आईटीआई कैंपस, मंगल भवन खुर्सीपार का अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गौरव पथ में महिला महाविद्यालय के पास वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। बेहतर प्लेटफार्म यहां पर दुकान संचालित करने वाले लोगों को मिल पाएगा।
गौरतलब है कि भिलाई निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर वेंडिंग जोन तैयार हो रहे हैं, बेतरतीब तरीके से लगने वाले ठेले और गुमटियों को व्यवस्थित एवं एक समरूपता देने के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है। संयुक्त निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त येशा लहरें एवं पूजा पिल्ले, अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े व कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा आदि मौके पर मौजूद रहे।