Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नेशनल डेस्क: प्रॉपर्टी के बंटवारे होते हैं, यह तो सब जानते हैं लेकिन एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जहां किसी जमीन-जायदाद का नहीं बल्कि पति का बंटवारा हुआ। दरअसल अपनी दो पत्नियों को के पति का हफ्ते के हिसाब से बंटवारा हुआ। एक व्यक्ति 2 महिलाओं के साथ आपसी सहमति से हफ्ते में 3-3 दिन उनके साथ रहेगा और रविवार के दिन अपनी मर्जी से जिस महिला के साथ रहना चाहे, रह सकता है।
ग्वालियर कुटुंब अदालत के एक वकील ने यह जानकारी दी। इस मामले में व्यक्ति ने पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी कर ली थी और वकील के अनुसार हिंदू कानून के तहत पहली पत्नी से बिना तलाक के दूसरा विवाह गैर-कानूनी होने के बावजूद तीनों ने सहमति से समझौता किया है।
वकील हरीश दीवान ने इस ‘समझौते’ को हिंदू विवाह कानून के तहत अवैध करार दिया है। वकील के अनुसार दोनों महिलाओं को युवक ने अलग-अलग फ्लैट भी दिया है और अपना वेतन भी आधा-आधा दोनों महिलाओं के साथ बांटने का फैसला किया है। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां पर कुटुंब न्यायालय में यह केस सामने आया।