Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नॉलेज डेस्क। सिनेमाघर, नाट्यशाला, नृत्यशाला और रंगमंच को थिएटर कहते हैं. यहां अभिनय एवं नृत्य आदि का प्रदर्शन किया जाता है. आसान भाषा में कहें तो कला प्रदर्शन के स्थान को हिंदी में रंगमंच और इंग्लिश में थिएटर कहा जाता है. इन सबके अलावा थिएटर शब्द आपने एक जगह और सुना होगा, जहां इसे इस्तेमाल करने के पीछे की वजह ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं है. यहां बात हो रही है ऑपरेशन रूम की. आपने देखा होगा कि ऑपरेशन रूम को ऑपरेशन थिएटर कहा जाता है. कभी सोचा है शल्य चिकित्सा की इस जगह के नाम में थिएटर शब्द क्यों जुड़ा है?
दरअसल, Theater ग्रीक भाषा का शब्द है. जिसके अर्थ ‘देखने की जगह’ होता है. यानी वह स्थान जहां दो से अधिक लोग प्रत्यक्ष पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं. आज के समय में भले ही चीजें आसान हो गई हों, लेकिन 20वीं सदी के दौर में ऑपरेशन या सर्जरी का काम बेहद मुश्किल माना जाता था. इस दौरान मरीज को बिना बेहोश हुए ऑपरेशन से गुजरना होता था.
20वीं सदी की शुरुआत से ही अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर बिल्कुल फिल्म थिएटर की तरह ही बनाए जाते थे. दरअसल, उस दौर में मेडिकल के छात्रों और नर्सों को सर्जरी देखने के लिए यहां आमंत्रित किया जाता था. लोग यह देखने के लिए कि सर्जरी किस तरह से होती है, ऑपरेशन थिएटर जाया करते थे. यहां दर्शकों के बैठने के लिए सीटें भी बनी होती थीं.