कैंट आरओ कंपनी के प्यूरीफायर का नकली सामान बेचता था, गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थी मोह. तौकीर निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) जो शैमिता लीगल एल. 244 सेक्टर 25 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत् है तथा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी की ओर से नकली समान बिक्री करने वालों के विरूद्ध शिकायत देने हेतु अधिकृत है।

रायपुर। मोह. तौकीर निवासी नोएडा जो शैमिता लीगल एल. 244 सेक्टर 25 नोएडा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करता था। कैन्ट आर.ओ. कम्पनी की ओर से नकली समान बिक्री करने का काम भी करता था। 20 मार्च को थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत टिम्बर मार्केट फाफाडीह स्थित पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल द्वारा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी का नकली सामग्री बिक्री किया जा रहा है।

प्रकरण को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस की पूरी टीम ने दुकान पर जाकर कैं आरओ कम्पनी के पियूरीफायर सामग्रियों को चेक किया तो नकली मिला।

शॉप के संचालक योगेश पटेल के कब्जे से कैन्ट आरओ कम्पनी पियूरीफायर का नकली सेडीमेंट फिल्टर 35 नग, कार्बन फिल्टर 37 नग, मैम्बरीन 18 नग, वाटर पम्प हेड 14 नग एवं पावर कन्ट्रोलर 39 नग, जुमला कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त किया। आरोपी योगेश पटेल को गिरफ्तार कर आरोपी कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।