चर्चा में Nothing Ear (2) वायरलेस बड्स, इसमें है क्लीयर वाइस टेक्नोलॉजी

टेक्नोलाॅजि डेस्क। दिग्गज टेक ब्रांड नथिंग ने आज भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ नथिंग ईयर 2 लांच कर दिया है। नथिंग का ये दूसरा ईयरबड है, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नथिंग ईयर 1 को लॉन्च किया था, कंपनी जिसकी 6 लाख युनिट बेच चुकी है।

टेक्नोलाॅजि डेस्क। दिग्गज टेक ब्रांड नथिंग ने आज भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ नथिंग ईयर 2 लांच कर दिया है। नथिंग का ये दूसरा ईयरबड है, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नथिंग ईयर 1 को लॉन्च किया था, कंपनी जिसकी 6 लाख युनिट बेच चुकी है।

द नथिंग ईयर (2) डुअल-पेयरिंग, क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। नथिंग (Nothing) का दावा है कि ये ईयरबड 40dB तक नॉइस रिडक्शन के साथ अब तक का कंपनी का बेस्ट ईयरबड है। कंपनी ने ईयरबड की भारतीय मार्केट में प्राइज 9,999 रुपए रखी है। यह फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 मार्च दोपहर 12 बजे से अवेलेबल रहेगा।

नथिंग ईयर 2 में 36 घंटे का मिलेगा प्लेबैक टाइम
नथिंग ईयर 2 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही यह LHDC Audio 5.0 को भी सपोर्ट करता है, जिसके कारण इसके यूजर्स को अच्छी साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसके अलावा एक बार चार्ज करने पर यह ईयरबड 6 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे का प्लेबैक टाइम देगा।

नथिंग ईयर (2) के फीचर्स​​​​​​​
​​​​​​​नथिंग ईयर (2) पूरी तरह से वायरलैस हैं, इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। हाई-क्वालिटी साउंड के लिए इसमें हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिसमें LHDC 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही, इसमें यूजर्स को हियरिंग ID के साथ एक पर्सनल साउंड प्रोफाइल बनाने का भी ऑप्शन मिलता है।

ईयर (2) एडेप्टिव मोड रियल टाइम में आपके आस-पास के शोर के आधार पर ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। इसमें एक कस्टम डायफ्राम के साथ 11.6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है और पॉलीयुरेथेन और ग्रेफीन मेटिरियल को रीडिजाइन किया गया है। इसमें रिच हाई फ्रिक्वेंसी, डीपर और सॉफ्टर बेस मिलता है।