बिलासपुर-इंदौर फ्लाईट बंद : एयरपोर्ट गेट सामने पुतला दहन कर जताया आक्रोश

बिलासपुर. हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है. एक मार्च 2021 से शुरू हुई बिलासपुर की हवाई सुविधा पर अब धीरे-धीरे ग्रहण लगता जा रहा है. पहले बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब आज से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया. इससे बिलासपुर की जनता आक्रोश है.

बिलासपुर. हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है. एक मार्च 2021 से शुरू हुई बिलासपुर की हवाई सुविधा पर अब धीरे-धीरे ग्रहण लगता जा रहा है. पहले बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब आज से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया. इससे बिलासपुर की जनता आक्रोश है.

रद्द की गई फ्लाइटों की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज एयरपोर्ट गेट के सामने उड्डयन मंत्री का पुतला दहन किया. समिति के सदस्यों ने यहां से हवाई सुविधाओं को शुरू करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 31 मार्च को बिलासपुर बंद करने का आवाहन भी किया है.