Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भारत में 4G और 5G नेटवर्क पैर पसार ही रहा है कि PM मोदी ने 6G नेटवर्क का रोडमैप लॉन्च कर दिया है। 2030 तक भारत में 6G सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 6G आने के बाद 1000 GB का वीडियो भी महज 1 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा।
5 जी से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 6G की इंटरनेट स्पीड 5G से 100 गुना ज्यादा हो सकती है। यानी करीब 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड। इसे ऐसे समझें कि 6G आ जाने से नेटफ्लिक्स से 142 घंटे का कंटेंट सिर्फ 1 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा।
जहां 5G अपने पीक पर हर सेकेंड 10 गीगाबाइट तक की स्पीड दे सकता है, वहीं 6G से उम्मीद है कि वो हर सेकेंड अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ 1 टेरा बाइट तक की स्पीड दे पाएगा। अल्ट्रा लो लेटेंसी का मतलब है कि कम से कम समय में ज्यादा डेटा को प्रोसेस करने की क्षमता।
इसका सीधा असर हमारे इंटरनेट इस्तेमाल करने पर पड़ेगा। ऑनलाइन मीटिंग्स से लेकर गेमिंग तक सब 6G के आने से और सटीक हो पाएंगे यानी आप रियल टाइम में सब कुछ देख और सुन पाएंगे।
6 जी पूरा काम ऑटोमेशन में चला जाएगा
हमारे मोबाइल इंटरनेट के लिए 5G स्पीड ही पर्याप्त है। 6G का इस्तेमाल अलग-अलग सेक्टर में बड़े बदलाव ला सकता है। नीचे हमने कुछ के बारे में बताया है…
भारत के अलावा दुनिया में इन देशों में 6जी काम शुरू
भारत ने 6G विजन डॉक्यूमेंट अभी लॉन्च किया है, लेकिन दुनिया के कुछ देश ऑलरेडी इस पर काम शुरू कर चुके हैं। नीचे हम ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं… अमेरिका, चीन, जापान, साउथ कोरिया।
विशेषज्ञों ने कहा- हमेशा एक कदम आगे पर काम करते रहना पड़ता है
विशेषज्ञ इसका दूसरा कारण बताते हैं एक तकनीकी इवॉल्व होने में समय लगता है। धीरे-धीरे उसमें कमियां सामने आती रहती हैं और उसी के साथ उसे बेहतर करने की कोशिशें की जाती रहती हैं। दूसरी तरफ इंडस्ट्री सिर्फ एक तकनीकी के भरोसे नहीं रह सकती। वह एक के इस्तेमाल के साथ ही उसके दूसरी जेनरेशन की तलाश में लग जाती है।
यही वजह है कि 5G के पूरी तरह फैलने से पहले ही 6G को लेकर भारत समेत दुनिया के कई देश विजन प्लान के साथ सामने आ रहे हैं।