Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दुर्ग। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में प्रदेश स्तरीय सभी जिलों के लिए अप्रेंटिस के 156 पदों की वेकेंसी निकली है जिसके लिए अभ्यर्थी एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छ. स्टे. पा. डिस्ट्री.कं. लि. द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) की व्यवस्था की गई है।
कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण – अनुसंधान एवं विकास), गुढ़ियारी, रायपुर (छ.ग.) (छत्तीसगढ़ सरकार का उपक्रम) टेलीफोन: 0771-2574230, 2574266, फैक्स: 0771-2574032 वेबसाइट: www.cspc.co.in ई-मेल: cetrg.cspdel@espe.co.in के माध्यम से रिक्त पदों की संख्या कुल 156 पद पर निम्न पद भरे जाएंगे।
I. Graduate Apprentice (Engineering) Electrical/EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक), Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक), Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक), Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक) के लिए शिक्षुवृत्ति दर रु.9,000/- प्रतिमाह है। तथा शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग / टेक्नॉलजी में स्नातक हैं।
II. Diploma Apprentice (Engineering) में Electrical/EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक), Electronics/ECE / ET&T / EIE ( इंजीनियरिंग में स्नातक), Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक), Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक), Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक), छत्तीसगढ़ राज्य किसी भी के तकनीकी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा हों।