जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर, बोर्ड ने उन्हें इस कैटेगिरी में रखा…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 मार्च को खिलाड़ियों के सालाना केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को बोर्ड ने A+ कैटेगरी में बरकरार रखा है.

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 26 मार्च को खिलाड़ियों के सालाना केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को बोर्ड ने A+ कैटेगरी में बरकरार रखा है. बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में देख लोगों ने बीसीसीआई से सवाल पुछे हैं. क्योंकि वह करीब छह महीने से किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेले हैं. हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई. हालांकि अब वह भारत लौट आएं हैं और रिहैब कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हैं. उन पर 2023 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में देखकर लोगों ने नाराजगी जताई है.