आत्मानंद में कम्प्यूटर टीचर्स की निकली भर्ती: 35 हजार मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग बीजापुर में कम्प्यूटर शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है जिसमें चयनित उम्मीदवार को वेतन 35 हजार प्रति माह दिया जाएगा।


रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग बीजापुर में कम्प्यूटर शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है जिसमें चयनित उम्मीदवार को वेतन 35 हजार प्रति माह दिया जाएगा।
आपको बता दें कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति, जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) द्वारा नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आवापल्ली के लिए अस्थाई रूप से संविदा/प्रतिनियुक्ति पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है,

जिसके अनुसार अभी से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक कार्यालीयन दिवस एवं समय सायं 5:30 बजे तक ही आवेदन किया जा सकता है।

कम्प्यूटर शिक्षक, पदों की संख्या – 1 पद, विभाग का नाम – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति, जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ बीई (कंप्यूटर)/बीएससी (कम्प्यूटर)/बीटेक ( कम्प्यूटर) या एमसीए (कम्प्यूटर)/एमएससी (कम्प्यूटर) की उपाधि अनिवार्य है।

आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी। आपको बता दें कि उक्त पद पूर्णतः अस्थायी है। शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा। चयन प्रक्रिया में न्यूनतम योग्यता के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार आदि के माध्यम से किया जायेगा। चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।


दस्त्तावेज दिखाना जरूरी

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन में आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र के साथ फोटो, 10वीं (जन्म प्रमाण पत्र ), 12वीं, जाति, निवास,अनुभव एवं विज्ञापित पद हेतु वांछित समस्त प्रमाण पत्र तथा अंकसूची स्व प्रमाणित सत्यापित होना आवश्यक है। स्व-प्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। तथा इसकी सूचना नहीं दी जावेगी।

कैसे करें एप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, जिला बीजापुर, पिन कोड-494444 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित करे अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। आवेदन जमा करने की निर्धारित तिथि दिनांक 24/03/2023 से 05/04/2023 तक कार्यालीयन दिवस एवं समय सांय 05.30 बजे तक होगी। समय अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।