Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की मतदाता सूची में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि पिछली बार साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को हुए थे. इसके परिणाम तीन दिन के बाद यानी 15 मई को घोषित हुए थे. जहां पिछली बार बीजेपी ने 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. वहीं इस बार भी बीजेपी सत्ता में काबिज रहना चाहेगी. कर्नाटक में कुल 224 सीटे हैं, जहां पूर्ण बहुमत के लिए लगभग 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है. कर्नाटक में मौजूदा समय में कुल 5 करोड़ 22 लाख वोटर है.
किसने कितनी सीट जीती
कर्नाटक में अभी बीजेपी के पास 119 सीटें है. कांग्रेस के पास 75 है, वहीं उसके सहयोगी दल जद (एस) के पास कुल 28 सीटे हैं. कर्नाटक में बीजेपी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इस बार आम आदमी पार्टी भी एक नए विरोधी दल के तौर पर कर्नाटक में चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 5 सीट अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी है.