Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अप्रैल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, अप्रैल 2023 में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. अगर बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आप ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.
अगले महीने साप्ताहिक छुट्टियों से लेकर अलग-अलग राज्यों में होनेवाले त्योहारों के चलते 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.जिसे देखकर आप समय रहते अपने सभी जरूरी काम आसानी से निपटा सकते हैं।
ये हैं 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. (चंडीगढ़,मिजोरम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
2 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
4 अप्रैल 2023: महावीर जयंती के मौके पर मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल 2023: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिवस के मौके पर तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
8 अप्रैल 2023: दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
9 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल 2023: अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, देहरादून, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं.
15 अप्रैल 2023: बोहाग बिहू के मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
16 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 अप्रैल 2023: शब-ए-क़दर- के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
21 अप्रैल 2023: ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के अवसर पर अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
22 अप्रैल 2023: चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
23 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 अप्रैल 2023:रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।